Advertisements
Spread the love

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के विजेताओं को किया गया

सम्मानित…

 

चांडिल (विद्युत महतो) सरायकेला खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड क्षेत्र के तिरूलडीह रेलवे स्टेशन में सोममवार को नेशनल एथलेटिक्स विजेताओं का भव्य स्वागत किया गया। ट्रेन से उतरते ही क्षेत्र के बुद्धिजीवी, समाजसेवी व स्थानीय ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को फुल माला पहनाकर स्वागत किया। ईचागढ़ व कुकङु क्षेत्र के तीन खिलाड़ी एथलेटिक्स दौड़ में पुरे सरायकेला खरसावां जिला व झारखंड का नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश के मथुरा में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स में जिला का प्रतिनिधित्व कर रहे ईचागढ़ क्षेत्र के पुष्पा सिंह मुण्डा, चाइना गोप व बिरसा मुंडा ने दो गोल्ड व एक सिल्वर पर कब्जा जमाया।

पुष्पा सिंह मुण्डा को व चाइना गोप को गोल्ड तथा पुरुष बालक वर्ग के बिरसा मुंडा को सिल्वर मेडल से नवाजा गया। वहीं दिसम्बर में नेपाल में होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए अपना जगह बना लिया। स्वागत के बाद पुष्पा सिंह मुण्डा ने कहा कि एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दौंड़ प्रतियोगिता में मथुरा में दो स्वर्ण पदक व एक सिल्वर पदक हम अपने नाम किया। उन्होंने कहा कि आज हम सब बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि इसका श्रेय अभिभावक व गुरूजी को जाता है। कहा कि तिरूलडीह मैदान में अभ्यास कर यहां पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार को खिलाड़ियों के लिए आवस्यक कदम उठाना चाहिए ताकि झारखंड भी विभिन्न खेलो के क्षेत्र में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाने का काम करें । पुष्पा सिंह मुण्डा ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी हम निश्चित रूप से झारखंड का मान बढ़ाएंगे।

You missed