Spread the love

आस्था वैली परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर जन चेतना समिति द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ अयोजन, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बावजूद लोगों ने शिविर में लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा…

चांडिल:परमेश्वर साव

Advertisements

चांडिल: जन चेतना समिति के तत्वाधान में चांडिल प्रखण्ड के तमोलिया स्थित आस्था वेली परिसर में सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर अथितियोंं और समिति के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पित किया गया ।ततपश्चात सरायकेला-खरसावाँ के जिला पंचायत पदाधिकारी सह डीटीओ शंकराचार्य सामद, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के महासचिव भीष्म नारायण सिंह तथा कपाली ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित  किया।

इस अवसर पर समिति के संयोजक अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि जन चेतना समिति वर्ष में दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। समिति की ओर से यह तेरहवां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें कुल 60 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निरंतर डेंगू के बढ़ते प्रकोप के कारण कुछ हद तक रक्तदान शिविर प्रभावित हो रही है। वहीं उक्त समिति ने इस विषम परिस्थिति में भी 60 यूनिट से अधिक रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा है।

खबर का संकलन किए जाने तक समिति के बैनर तले 29 यूनिट रक्त का संग्रह हो चुका था। इससे समिति द्वारा अनुमान लगाया गया निर्धारित समय तक 60 यूनिट रक्त संग्रह हो जायेगा। रक्तदान शिविर में समिति के सचिव संतोष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नवीन सिंह के अलावा सुबीर सरकार, संतोष शर्मा, नागेश्वर शर्मा, प्रवीण कुमार, सुधीर शर्मा, पिंकी महतो, अरुण सिंह, हिमांशु सिंह, सी. मधुसूदन राव आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।

Advertisements

You missed