एनएचआई की लाप्रवाही से रामगढ़ के समीप सड़क के बीचों बीच खड़ी रोडरोलर में कार की जोरदार टक्कर एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत,दो की हालात गंभीर, ग्रामीणों ने एनएचआई पर लाप्रवाही का लगाया आरोप…
चांडिल (कल्याण पात्रा) एनएच 33 टाटा रांची राष्ट्रीय मार्ग रामगढ स्थित एक कार ने रोड रोलर को जबदस्त टक्कर मारी । जिसमें एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत होगई । दौ की स्थिति गंभरी बतायी जा रही है । कार में चार लोग सवार थे । जो जमशेदपुर की ओर जा रहे थे ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य रामगढ़ के ओवर ब्रिज पर चल रहा था । यह कार्य के के विल्डर के द्वारा कार्य किया जा रहा था । कार्य की समाप्ती के बाद रोड रोलर को बीच सड़क पर ही ड्राईवर छोड़ कर चला गया । रांची की ओर से जमशेदपुर जा रहे कार को रोडरोलर नहीं दिखा और जोर दार टक्कर मार दिया । कार में चार लोग सवार थे । जिसमें थाना प्रभारी वरूण यादब के अनुसार घटना स्थल पर ही मौत होगी है । दो की हालात गंभीर बताया जा रहा है । और मामले की जांच की जा रही है । सुबह तक दुर्घटना के संबंध में थाना में मामला दर्ज नही किया है । थाना प्रभारी ने बताय की मामला दर्ज कर कार्रवाही अवश्य होगी ।
वही स्थानीय लोगों ने एनएचआई के लाप्रवाही को लेकर विरोध दिया आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने बताया की एनएच के लाप्रवाही और कार्यशैली के कारण कई मौत हुई है । इन के द्वारा सड़कों पर नहीं रेडीएम का इस्तमाल किया जाता है । नहीं ही कार्य के दौरन बेरिंकेट किया जाता है । ऐसे में तेज रफ्तर से चलने वाली कार चपेट में आने से कई लोगों की अ्बतक मौत हो चुकी है । एनएचआई की लप्रवाही के कारण यहां के स्थानीय आकोश में है । और दुर्योधन गोप ने बताया कि विकास कार्य के साथ लोगों की भी सुरक्षा व्यवस्था पर एनएचआई को ध्यान देना चाहिए ताकि दुर्धटना न हो ।
Related posts:
