रांका में सामाजिक एवं संवैधानिक प्रशिक्षण का संपन्न, संथाल आदिवासियों के विकास पर चर्चा किया गया…
चांण्डिल (सुदेश कुमार) रविवार को माझी बाबा रहीना टुडू के अध्यक्षता में माझी पारगाना स्वशासन व्यवस्था का आतु चिरगाल रांका में बैठक संपन्न हुआ।
चांडिल प्रखण्ड के हेंसाकोचा पंचायत रांका गांव में माझी पारगाना स्वशासन व्यवस्था का बैठक संपन्न हुआ बैठक माझी बाबा रहीना टुडू के अध्यक्षता में सपन्न हुआ । वहीं बैठक का संचालन कुनाराम टुडू ने किया और सैकड़ों के संख्या रांका गांव के महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग उपस्थित थे और माझी पारगाना का संदेशों को ध्यानपूर्वक सुना, वक्ताओं ने बारी बारी से अपने बातों को रखा संथाल आदिवासियों के रीति-रिवाज एवं संवैधानिक अधिकार पांचवी अनुसूची, महिलाओं की सामाजिक भागीदारी, पारंपरिक ग्रामसभा, ओल चिकी सारना धर्म कोड के विषयों पर विस्तार से चर्चा किया गया, बैठक में मुख्य अतिथि पीड़ पारगाना बाबा शिलु सारना टुडू थे।
बैठक में मुख्य रूप से जगदीश सोरेन, सोमरा मुर्मू, सोम मार्डी, बाऊड़ा सोरेन, सोमाय सोरेन, भोक्ता बेसरा, मंगल बेसरा, रीना टुडू, मंगली मुर्मू, बासंती हांसदा, धनमनी मुर्मू, फाल्गुनी सोरेन, मेडिला मुर्मू, मालको सोरेन, रंजीत मुर्मू, मधुसुदन टुडू, फुदफुदी किस्कू, संतरा टुडू, राही टुडू, कृष्णा टुडू, तारण टुडू, टीकाराम मुर्मू, लंबोधर सोरेन, सूरज कुमार बेसरा, संजय मुर्मू, सीकर मुर्मू आदि मौजूद थे।