श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बसन्ती पूजा समिति के द्वारा महासप्तमी के अवसर पर विशाल कलश यात्रा…
चाण्डिल (कल्याण पात्रा) श्रीश्री 108 खेलाई चंडी बसन्ती पूजा समिति के द्वारा महासप्तमी के अवसर पर बामनी नदी से कॉलेज स्थित मन्दिर तक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया, कलश यात्रा मे 501 महिलाएं पारम्परिक परिधान मे शामिल हूई, कलश यात्रा मे बतौर अतिथि श्री श्याम कला भवन चांड़िल के अध्यक्ष संजय चौधरी, कदमड़ीह दुर्गा पूजा के अध्यक्ष गणेश वर्मा, सांसद प्रतिनिधि विशाल चौधरी समाजसेवी दुर्गा चौधरी, पिन्टू वर्मा शामिल हुए , पुजारी उज्ज्वल बनर्जी के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना के बाद बामनी नदी से गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा डैम रोड होते हुए
तकरीबन 3 km की दुरी तय कर कॉलेज स्थित मन्दिर पहुचने विधिपूर्वक पूजा अर्चना किया गया साथ ही सभी कलश यात्रियो को प्रसाद वितरण किया गया इसके पुर्व कलश यात्रा मे शामिल अतिथियों को दुपट्टा एवं माला पहनकार सम्मानित किया गया, महसप्त्मी के अवसर पर माता की पालकी के साथ निकली कलश यात्रा का कई जगहों पर धुप दीप से अगवानी की गई, कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा की इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण शुद्ध होता कलश यात्रा मे मुख्य रूप से राजू दा, अरुप दा, गोपल आड़या, दिनेश भगत, छकु लाल महतो, दिलिप सिंह, नितीश दा, जितेन्द्र सिंह, रुपेश दा सहित काफी संख्या में भक्तगण शामिल थे