सुखराम हेम्ब्रम के जनसर्म्पक अभियान जारी, ग्रामीणों के दिलों में बनाई जगह, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किया बैठक…
चांडिल (कल्याण पात्रा) लोकप्रिय समाजसेवी झारखंड आंदोलनकारी सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम लगातार ग्रामीणों के बीच बैठक कर क्षेत्र के समस्याओं जाने और निदान का प्रयस कर रहे । वही कहा पीछले 35 वर्षाे से विधायक बाहार के लोग रहे पहाड़ों और जंगल में रहने वाले लोगों की समस्या को जानने का प्रयास नहीं किया क्या उन्हें मालूम नहीं की झारखंड की आधी आवादी आदिवासी समुदाय जंगलों में वास करते है । रोजी रोटी, रोजगार भी यही से मिलता है । फिर भी सरकारी योजनाओं से इनको बंचित रखा जाता है ।
आज रविवार को चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चौका दुलमी के कोड़ाबुरु गांव में सुख शांति समृद्धि स्वच्छ शिक्षा स्वस्थ अभियान के तहत विरहर, पाहाड़िया एवं कालिंदी, मछुवा समुदायों के बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम के रूप में शामिल हुई और कहा। इस बैठक में 14 गांव के लोग पहुंचे और बैठक में मुख्य अतिथि सुखराम हेम्ब्रम का भव्य स्वागत किया । लोगों ने बड़ी उम्मीद से अपनी समस्याओं को रखा । कोड़ाबुरु, सोनालटांड़,झीककोचा, लापायबेड़ा,कांकीबेड़ा,कदमबेड़ा, गुंगुकोचा,डुंगरीडीह, केन्दुआडीह, जारवादा, माचाबेड़ा,बाड़ेदा, पासानडीह, डाहीकोचा,पालगम, एवं तुग्राम गांव के लोग बैठक में उपस्थित थे।
सुखराम हेंब्रम समस्याओं को सुना और सम्बोधित करते कहा कि ,बड़ी दुख की बात है झारखंड अलग राज्य होकर भी आज 24 साल होने जा रहा है। अभी तक ऐसे भी लोग हैं कि आधार कार्ड नहीं बना है। बहुत सारे ऐसे बुजुर्ग महिला पुरुष है जिनको अभी तक पेंशन भी नहीं मिल पाया है। जो की उम्र में कोई 70 प्लस कोई 80 प्लस का बुजुर्ग है । आज पानी की समस्या हो रोड की समस्या हो हर तरह सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित है। सारे जन समस्याओं को सुनते हुए सुखराम हेंब्रम ने कहा हर एक समस्या का समाधान करेंगे।कोई भी पेंशनधारी, राशन कार्ड धारी, पीएम आवास हर तरह का लाभ दिलाने का यथा संभव प्रयास करेंगे।
आज के इस प्रोग्राम में 500 पेड़ और 500 छाता बांटा गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता डोमन बास्के इस अवसर पर अमर विरहर,चारलू विरहर,गुरुवा पाहाड़िया,चानु पाहाड़िया, लम्बोदर पाहाड़िया,पस्ता कालिंदी, अजित मछुवा,पुईतू उरांव, दिनेश उरांव, डा.भानु मांझी, महावीर मांझी, हाड़ीराम सोरेन, भास्कर टुडू,राजेन टुडू और ढेर सारे समाजसेवी बुद्धिजीवी गण एवं युवा साथी उपस्थिति थे।