
सुखराम ने मंच से लगाई दाहाड़ और मांगा समर्थन, कहा आपका बेटा निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ेगा…
चांडिल (कल्याण पात्रा) चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दलमा वन्यप्राणी आश्रयणी चांडिल के माकुलाकोचा चेकनाका हिरण पार्क स्थित पुराना विश्राम गृह प्रांगन में ईचागढ़ विधानसभा स्तरीय स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के बैनर तले प्रखण्ड स्तरीय सम्मेलन में कार्यकर्ता विस्तारित अभियान में जुटे सैकड़ों ग्रामीण , ग्रामीणों ने अपना विचार रखा की आगामी विधानसभा 2024 के चुनाव मे दादा इस बार स्थानीय नेता सह समाजसेवी होने के नाते आप ही विधानसभा चुनाव लड़े हमलोंगों को समर्थन है। सभी ग्रामीणों गर्मजोशी के साथ एक आवाज में हाथ उठाकर बोले इस विधान सभा आप ही विधायक बनेंगे।
इस अभियान में दलमा के तराई बसे बहुल आदिवासी गाँव माकलूकोचा, तुलिन,काटझोर ,कदमझोर ,चिलगु, चाकुलिया,बांधडीह,चालियामा,बाघाडीह, पोड़ाडीह सह सैकड़ों गाँव के ग्रामीण पहुंचे और अपना सुखराम हेम्ब्रम के प्रति समर्थन दिया।
हिरण पार्क में सभा को संबोधित करते हुए स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के सुखराम हेम्ब्रम ने कहा आज हमलोग 35 वर्षो से बाहरी नेता पर विश्वास किया है जो विकास के नाम पर ठगा गया है। वही सुकराम ने कहा कि इस अभियान में जुड़े और विधानसभा में सेवा करने का मौका दें । इस सेवा के माध्यम से आपलोंग अपना विचार और समर्थन दे कि की हम विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में लड़ना चाहिए या नहीं। सुकराम हेम्ब्रम ने कहा की निर्दलीय ईचागढ़ विधान सभा से आपका बेटा खड़ा होकर लड़ेगा ,आप लोगो का आर्शीवाद चाहिए ।
पूरे विधानसभा में स्वच्छ ईचागढ़ स्वथ्य ईचागढ़ का अभियान चलेगा यह मेरा वादा है। इस बात पर सेंकड़ों ग्रामीणों ने संकल्प लिया हम सब समर्थन देंगे। प्रोगाम की अध्यक्षता बारह दिशोम घाट पारगाना सोमनाथ हांसदा , इस अवसर पर भरत नाग, दुलाल सिंह,तरुण प्रामाणिक ,सुखदेव माझी,चंदन सिंह, दुखू सिंह,लंभू किस्कू,जितू प्रामाणिक, पुईतू उरांव,मनीराम मुर्मू,लाल मोहन गोराई, कृष्णा महतो,विश्वनाथ मंडल,मदन मुर्मू ,अंगद सिंह,सुधीर सिंह के साथ सैकडों ग्रामीण उपस्थित थे।
