Spread the love

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटम पहाड़ के सीता नाला के जंगल में पुलिस बल ने 12 एकड़ अफिम की खेती को किया नष्ट…..

चाण्डिल (कल्याण पात्रा) शनिवार को चाण्डिल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में ईचागढ थान प्रभारी दिनेश ठाकुर सहित सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस वल के साथ 12 एकड़ भूमि पर अफिम की खेती को नष्ट किया ।

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के कुटम पहाड़ के पास सीता नाला के आसपास जंगली झड़ी क्षेत्र से भरी मात्रा में अफीम की खेती किए जाने की सूचना मिली थी इस सूचना पर उक्त क्षेत्र में ग्राम बोड़ा एवं जोगागड़ा के निकट इचागढ़ तमाड़ के सीमावर्ती क्षेत्र में सेट एवं सीआरपीफ तथा जिला पुलिस बल के कुल 50 जवान एवं पांच पदाधिकारी के साथ छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें लगभग 12 एकड़ में विभिन्न टुकड़ों में अफीम की खेती किया गया था । जिसे तत्काल उपलब्ध बल एवं चौकीदार के मदद से नष्ट कर दिया गया इस संबंध में इचागढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है ।

वही प्रसाशन द्वारा क्षेत्र के किसानों को चेतावनी दी गई की वैसे किसान जिन्होंने अफीम का खेती किया हुआ है वह यथाशीघ्र नष्ट कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी आगे भी ऐसी सूचनाएं मिलने पर और भी जहां अफीम की खेती पाए जाने पर उसे नष्ट किया जाएगा तथा इसमें शामिल लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी मीडिया से भी अनुरोध है कि वह लोगों को इसके लिए जागरूक करें कि वह ऐसे खतरनाक मादक पदार्थ की खेती ना करें . इस अभियान में थाना प्रभारी इचागढ़ दिनेश ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक शिवा यादव पुलिस अवर निरीक्षक अनिल मेहता एवं सशस्त्र बल के करीब 50 जवान शामिल थे.

Advertisements

You missed