Spread the love

विनोद राय ने कहा 23 वर्षीय सोनू पोद्दार ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या किया, सोनू आत्महत्या काण्ड से सरकार को सीख लेनी चाहिए, घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो…

चांडिल (सुदेश कुमार) रूचााप निवासी 23 वर्षीय सोनू पोद्दार ने आत्महत्या कर क्षेत्र में युवा वर्ग को सोचने पर मजबूर कर दिया और हेमंत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया । सोनू पोद्दार के आत्महत्या की सूचना मिलते ही बीजेपी नेता विनोद राय शोकाकुल परिवार यानी सोनू पोद्दार के माता पिता से मुलाकात किया और कारणों की जानकारी ली । वही विनोद राय ने सोनू के मॉ को तत्काल 10 हजार की चेक देकर आर्थिक मदद किया और उन्होंने अश्वासन दिया की बीच बीच में आर्थिक मदद करते रहेंगें ।

इस दौरान विनोद राय ने बताया कि सोनू आर्थिक तंगी के कारण आत्यहत्या किया । माता पिता ने बताया कि ग्रामीण बैंक से 40 हजार की राशी श्रृण लिया था । और गम्हरिया में सब्जी का व्यापार कर रहा था इस दौरान अज्ञात लोगों द्वारा पैसे की चोरी के वाद पीछले 6 माह से मानसिक तनाव सेे गुजर रहा था । आर्थिक तंगी और माँ औैर पिता की जिम्मेवारी ने तौड़ दिया । अन्त में वह आत्महत्या जैसे जांघन्य अपराध का रास्ता को चुना ।

वही विनोद राय ने वर्तमान सरकार को घेरते हुये कहा की चुनावी वादे युवाओं के चिता को सुलगा रही है । अब युवा बेरोजगार होकर आर्थिक तंगी को झेल पा रही है । ऐसे में युवा आत्यहत्या का रास्ते को चुना । वही विनोद राय ने बताया की सोनू पोद्दार जैसे राज्य के कई बेरोजगार युवक अत्महत्या कर रहे है फिर भी सरकार के कान पर जूंह तक नहीं रेंग रही है । वही श्री राय ने कहा कि घटना स्पष्ट रूप से राज्य सरकार की नाकामी और युवाओं के प्रति उसकी उदासीनता को उजागर करती है। सरकार से मांग की जाती है कि वह प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए और इस प्रकार की दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोके।

Advertisements

You missed