चतराः हाल के महीनों में अमन साहू गिरोह के नाम पर शाहरुख अंसारी द्वारा कोल व्यवसायियों से लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी.इसी क्रम में जून 2021 में बसरिया रोड,टंडवा के समीप आर०के०टी०सी० कंपनी के दो स्टाफ को शाहरुख अंसारी एवं उनके गुर्गों द्वारा गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था.इसी गिरोह द्वारा विंगलाल पेट्रोल पंप के समीप महालक्ष्मी कंपनी के स्टाफ के चलती गाड़ी पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चला कर जानलेवा हमला किया गया था.
उक्त दोनों काण्डों में अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन कर दिनांक 17- 07- 2021 की रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम द्वारा ग्राम- गोंडा,टंडवा के समीप 2 मोटरसाइकिल पर सवार 6 व्यक्तियों को पकड़ा गया.तलाशी के क्रम में इनके पास से कुल 6 पिस्टल,60 जिंदा कारतूस एवं अन्य कई सामान बरामद किया गया.पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि उक्त व्यक्ति अमन साहू गिरोह के कुख्यात अपराधकर्मी हैं तथा सभी शाहरुख अंसारी केरेडारी,हजारीबाग के कहने पर लातेहार के फुलवरिया रेलवे साइडिंग पर गोली चला कर दहशत पैदा कर काम को बंद कराने जा रहे थे.
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों द्वारा बताया गया है कि शाहरुख अंसारी,निक्की यादव उर्फ आकाश,राजकुमार तूरी,आकाश करमाली,दिलीप सिंह उर्फ शाका एवं इस गिरोह के अन्य अपराध कर्मियों के द्वारा बसरिया मोड़ एवं विंग लाल पेट्रोल पंप के आस-पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है.अवैध पिस्टल गोली एवं अन्य बरामदगी से संबंधित टंडवा थाना कांड संख्या-102 /2021दर्ज कर गिरोह के शेष बच्चे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है.
गिरफ्तार अपराधी
(a)निकी यादव उर्फ आकाश उर्फ गंगा उर्फ मुखिया,
(b) दिलीप सिंह उर्फ शाका,
(c) शिवचंद महतो,
(d) राजकुमार तूरी,
(e) मणिकांत पांडे,
(f) आकाश करमाली,
बरामद सामानों का विवरण
(1)7.62/25 बोर का दो पिस्टल,
(2)7. 65 बोर का चार पिस्टल,
(3)7.62 बोर का मैगजीन-4,
(4)7.65 बोर का मैगजीन-2,
(5)7.62 X 25 का जिंदा कारतूस-48,
(6)7.65 बोर का जिंदा कारतूस-12,
(7)पावर बैंक-01
(8)मोबाइल-03,
(9)पैन कार्ड,आधार कार्ड, एटीएम कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस,
(10)अपाचे मोटरसाइकिल संख्या-JH-09 AF 2132 (संभवत: चोरी का) एवं अपाचे मोटरसाइकिल संख्या JH 11 V 8528
गिरफ्तार अपराकर्मियों का अपराधिक इतिहास
(1)टंडवा थाना कांड संख्या 85/ 2021 दिनांक 21-06- 2021 धारा 307/ 324/ 326/ 387/ 120 बी, 34 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट,
(2)टंडवा थाना कांड संख्या 96/ 21 दिनांक 02-07- 2021, धारा 307/ 34 भा० द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(3)लातेहार थाना कांड संख्या 212/20, दिनांक – 04-09- 2020, धारा 364 भा०द०वि०,
(4)लातेहार थाना कांड संख्या 64/21, दिनांक 24-03-2021, धारा 307/ 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
(5)लातेहार थाना कांड संख्या 80/21 दिनांक 05-04-2021, धारा 307/ 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट
छापामारी दल में चतरा पुलिस के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.