Spread the love

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार ने खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण…

खरसावां (अजय) लोकसभा आम चुनाव को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के.रवि कुमार तथा अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती नेहा अरोड़ा ने मंगलवार को खरसावां विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया.खरसावां के चिलकु पंचायत अंतर्गत मतदान संख्या 189 एवं 190 तथा आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां मतदान संख्या 166 का निरिक्षण कर सभी मतदान केन्द्रो पर सभी आवश्यक मुलभुत सुविधाए सुदृढ़ करने के निर्देश दिए.निरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्र पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कक्षाओं में आवश्यकतानुसार और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

Advertisements

इस क्रम में उन्होंने सभी सम्बन्धित पदाधिकारी एवं ERO/AERO को ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम है में विशेष रूचि लेकर विभिन्न माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने तथा सभी मतदान केन्द्रो पर बेहतर सुविधाए (ख़ासकर महिला, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को) मुहैया कराने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए.निरिक्षण क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो,अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी,अंचलाधिकारी खरसावां,अंचलाधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित थे.

Advertisements

You missed