Spread the love

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन; गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत; कहा…

आदिवासी-मूलवासी के सभी धार्मिक स्थलों का झारखंड में होगा संरक्षण एवं उत्थान; हेमंत सोरेन की सभी योजनाओं को ले जाएंगे आगे…

सरायकेला। मुख्यमंत्री बनने के बाद बुधवार को पहली बार मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन अपने पैतृक गांव जिलिंगगोड़ा हेलीकाप्टर से पहुंचे. यहाँ उनके स्वागत को लेकर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी रही. गांव वालों ने गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का स्वागत किया. सीएम का हेलीकाप्टर जिलिंगगोड़ा के फूटबॉल मैदान पर करीब 1:33 बजे लैंड किया. यहाँ कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार, डीआईईजी अजय लिंडा एवं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, एसपी डॉ. विमल कुमार, एसडीओ पारुल सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने सीएम को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया. इसके बाद उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने बुके देकर उनका स्वागत किया. स्वागत में उमड़ी समर्थकों ने सीएम पर फूल बरसाए.

लोग गुलदस्ता लिए दोनों ओर लाइनों में खड़े रहे. लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम चंपाई सोरेन आगे बढ़ रहे थे. सीएम ने गांव के छोर पर मैदान के समीप स्थापित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सीधे उनका काफिला गांव पहुंचा. सीएम ने गांव के गोशाणे में नमन किया. इसके बाद गांव के जाहेरस्थान में शीश झुकाया. घर के दरवाजे पर उनकी पत्नी, भाई, बहु, बेटी और परिजनों पारम्परिक तरीके से उनका स्वागत किया. सीएम चंपाई सोरेन घर में लगभग 5-10 मिनट परिजनों के साथ रहे. इसके बाद फिर से अपने आप्त सचिव रहे गुरुप्रसाद महतो के घर सांत्वना देने बोस्टमडीह पहुंचे. बताते चलें कि बीते दिनों गुरुप्रसाद महतो के पिता का निधन हुआ था.

वहाँ से लौटने के क्रम में महुलडीह में सीएम ने अपने राजनीतिक साथी जोगेश्वर टुडू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान महुलडीह स्थित पार्टी ऑफिस में भी समर्थक जुटे थे. कुछ देर ऑफिस में बैठे और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में आदिवासी-मूलवासी के सभी धार्मिक स्थलों का संरक्षण और उत्थान किया जाएगा। ताकि उनकी पहचान और महत्व बनी रहे। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के द्वारा शुरू की गई सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को आगे बढ़ाते हुए राज्य के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके बाद सीधे हेलीपैड पहुंचे और वहां से उड़ान भरे.

Advertisements

You missed