Spread the love

छऊ कलाकारों द्वारा चलाया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। छऊ गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में छऊ कलाकारों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर परंपरागत वेशभूषा में छऊ कलाकारों ने पारलपोसी, टुरासाई और नुवागांव गांव में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलते हुए ग्राम क्षेत्र की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता अपनाने के संदेश दिए। मौके पर स्वच्छता से होने वाले लाभ के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

You missed