Spread the love

सोनाहातु थाना क्षेत्र से आकर ईचागढ़ थाना क्षेत्र में चलाता है अबैध देशी शराब का कारोबार80 लीटर अबैध देशी शराब के साथ दो गया जेल…

 

चांडिल (विद्युत महतो) चांडिल अनुमंडल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के सालुकडीह गांव के पास केनाल सड़क पर दो अबैध देशी शराब माफिया को ईचागढ़ पुलिस द्वारा करीब 80 लिटर अबैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में सरायकेला जेल भेज दिया।

पुलिस की पुछताछ में दोनों का पहचान सोनाहातु थाना क्षेत्र के रानाडीह गांव के 33 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह मुण्डा व जोजोपीड़ी गांव के 36 वर्षीय जर्मन महतो के रूप में किया गया। मिली जानकारी के अनुसार सरायकेला के पुलिस कप्तान डाक्टर बिमल कुमार के निर्देश पर ईचागढ़ पुलिस अबैध शराब के खिलाफ सक्रिय हुआ एवं गुप्त सूचना के आधार पर सालुकडीह केनाल सड़क पर रांची जिला के सोनाहातु क्षेत्र से दो बाइक पर दो शराब माफिया को धर दबोचा गया। वहीं अनुसंधान कर्ता मनिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा तलाशी के क्रम में बाइकों पर दोनों ओर टंगा हुआ विभिन्न झोला के अंदर पोलेथिन में करीब 80 लीटर अबैध देशी महुआ शराब बरामद किया गया। उन्होंने कहा कि शराब के साथ दोनों बाइकों को भी जप्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि सोनाहातु थाना क्षेत्र से अबैध महुआ शराब शराब माफिया अपने बाइक पर ईचागढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर बेचता है। सोनाहातु क्षेत्र के शराब माफिया बेखौफ होकर ईचागढ़ क्षेत्र में बेधड़क शराब का धंधा चलाते हैं। इसके पहले भी सोनाहातु क्षेत्र के कई शराब माफिया को ईचागढ़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

पुलिस के लगातार शराब के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बाद भी क्षेत्र में अबैध शराब का धंधा फल फूल रहा है। पुलिस डाल डाल तो शराब माफिया पात पात वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए क्षेत्र में लाकर अबैध शराब का कारोबार करने से बाज नहीं आ रहा है। वैसे पुलिस कप्तान के कड़े निर्देश के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisements

You missed