Spread the love

शहीद संस्मरण दिवस पर शहीदों के सम्मान में दी गई शोक सलामी…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला-खरसावां जिले के दुगनी स्थित पुलिस केन्द्र परिसर में शहीद संस्मरण दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया। शहीद संस्मरण दिवस पूरे भारतवर्ष में अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की स्मृति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीदों के सम्मान में शोक सलामी दी गयी। इसके बाद शहीद स्मारक पर लगे शहीदों के तस्वीरों पर पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी ने शहीद पुलिस कर्मियों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के परिजनों को बुके, शॉल, साड़ी एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने शहीदों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें पुलिस परिवार की तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।

Advertisements

You missed