घाटशिला जंगल में एक नर हाथी की मौत…
सुनिल साव घाटशीला: घाटशिला वन क्षेत्र के माकुली में घने जंगलों के बीच हाथियों के दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में एक नर हाथी की मौत हो गई। नर हाथी की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष बताया जा रहा है। ये घटना दो दिन पूर्व होने का अनुमान लगाया जा रहा। घटना के अनुसार हाथियों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसमें ही ये घटना हुई। घटना के बाद से ही हाथियों का स्वभाव हिंसक दिख रहा। हाथी घटनास्थल के आसपास ही डेरा जमाए हुए है। हिंसक झड़प की घटना के कारण घटनास्थल के आसपास के कई पेड़ टूट गए। जिसपर हाथियों ने वार किया था।
उक्त क्षेत्र में ही हाथियों के डेरा जमाए रहने के कारण वन विभाग के अधिकारी जंगल पहुंचने के बाद भी विभागीय प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे। मंगलवार को डीएफओ ममता प्रियदर्शी, रेंजर विमद कुमार ने माकुली पहुंचकर स्थल का मुआयना किया। हालांकि हाथियों का दल आसपास ही मंडरा रहा था। बताया जा रहा है हाथियों के दो दल में लगभग 10 व 8 की संख्या में सदस्य है। मंगलवार देर रात हाथियों का मूवमेंट माकुली से हटकर झांटीझरना की तरफ हुआ। बुधवार को वन विभाग के अधिकारी व वन कर्मी हाथी के शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया व अंतिम संस्कार की विधि करेगा। इधर इस घटना के बाद से ही वन विभाग हाथियों के दोनों दल की गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए है।