Spread the love

समाजसेवी बासु राऊत के निधन,उनकी याद में राजनगर ऊपर बाजार की सभी दुकाने रही बंद…

राजनगर (रविकांत गोप ) : सोमवार की शाम राजनगर के समाजसेवी बासुदेव राऊत का आकस्मिक निधन हृदय गति रुकने से हो गया।वहीं मंगलवार की सुबह उनके अंतिम संस्कार के बाद राजनगर ऊपर बाजार के सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखा।एवं दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।इस दौरान दुकानदारों ने कहा : बासु राऊत एक सुलझे हुए कड़क बोली बोलने वाले व्यक्ति थे।बाजार में यदि किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो उन्हें याद किया जाता था।चाहे कोई भी मामला हो संज्ञान लेकर समाधान में जुट जाते थे।दिखने में कड़क लेकिन दिल के साफ थे।उनके चाहने वालों ने कहा “बासु दा राजनगर का दिल थे”।इसलिए अब उनकी कमी हमेशा खलेगी।जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।

You missed