Spread the love

सुखाड़ योजना के तहत शत प्रतिशत लाभ पहुंचाने का लिया

निर्णय….

सरायकेला : उपायुक्त अरवा राजकमल द्वारा दिए गए निर्देश पर सोमवार को प्रखंड सभागार सरायकेला में एक विशेष बैठक आहूत की गई। इस बैठक में सुखाड़ राहत योजना के सभी पहलुओं से उपस्थित सभी को अवगत कराया गया। सुखाड़ राहत योजना के तहत 3500 रुपये प्रति परिवार दिए जाने का प्रावधान किया गया है । जिस प्रकार टीम भावना से कार्य करते हुए राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाया गया। उसी प्रकार सुखाड़ राहत योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

Advertisements
Advertisements

इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार और सरायकेला अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से आवाह्न किया गया कि सभी विभाग जो प्रखंड और अंचल से संबंधित है वे आपसी समन्वय से कार्य करते हुए अधिक से अधिक लोगों को को इस योजना से जोड़ने का कार्य करें। इसके अंतर्गत यह भी जानकारी दी गई कि जिन लाभुकों ने फसल राहत योजना के तहत अपना पंजीकरण करा लिया है तथा साथ ही केवाईसी भी करा लिया है उन्हें केवल आधार नंबर से ही सुखाड़ राहत योजना का आवेदन करने की सहूलियत प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के तकनीकी टीम द्वारा बताया गया कि भूमिहीन कृषकों के लिए पुन: वोटर आईडी कार्ड अपलोड करना अनिवार्य होगा। बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सरायकेला, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी, बीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड समन्वयक पंचायती राज, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा पंचायत और अंचल के सभी पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed