Spread the love

वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन तथा आवास संबंधी समस्या को लेकर मिला प्रतिनिधिमंडल

राँची/ नामकुम (अर्जुन कुमार) । प्रखंड के वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन तथा आवास संबंधी समस्या को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी नामकुम से मिलने पहुंची किंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात नहीं होने की स्थिति में  प्रखंड कार्यालय के बड़ा  बाबू को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा l ज्ञात हो कि विगत लगभग एक वर्ष से नामकुम प्रखंड सहित पुरे राज्य में वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन धारियों को पेंशन की राशि नहीं मिल पा रही है जिसके कारण समाज के सबसे गरीब और निचले तबके के लोगों को अपना जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ एकल, विधवा और निराश्रित महिलाओं को आवास देने में सरकार लापरवाही बरत रही है  जिसके कारण कई ऐसे निराश्रित महिलाएं आवास के लाभ से वंचित है,प्रतिनिधि मण्डल में ऐसी भी महिला थी जिनके आगे पीछे कोई नहीं है कई बार आवास के लिए आवेदन देने के बाद भी न तो ग्राम सभा और न ही प्रखंड कार्यालय में ऐसे  महिलाओं को आवास की सुविधा देने में कोई रूचि  दिखा रहा, प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने उदाहरण के तौर  पर हरदाग पंचायत के सुकुरहुटू निवासी विनीता लकड़ा के बारे बताया कि विनीता के माता पिता दोनों की मृत्यु हो जाने के बाद उसके आगे पीछे कोई नहीं है,किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही थी तब तबियत खराब होने से हार्ट सर्जरी के बाद कोई काम कर पाने में असमर्थ है,पिछले चार पांच साल से आवास की मांग कर रही है किन्तु एक गरीब महिला को मदत करने वाला कोई नहीं है,प्रखंड विकास पदाधिकारी के फील्ड में रहने के कारण प्रतिनिधि मण्डल अपना ज्ञापन प्रखंड कार्यालय के बड़ा बाबू को सौपा, प्रतिनिधिमण्डल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, जुली कच्छप, बुधनी कच्छप, बेरोनिका होरो,बुधनी देवी, विनीता लकड़ा,मोती लकड़ा, पार्वती कच्छप व अन्य उपस्थित रहें ।

You missed