Spread the love

जिले में किये जा रहे सभी कार्य को नियमानुसार तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करने  का निदेश दिया…

उपायुक्त ए दोड्डे ने नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप जिले में संचालित विकास कार्यों की किया समीक्षा…

दुमका ब्यूरो: मौसम कुमार

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में हुई नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा

समाहरणालय सभागार में आज बुधवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त ने निदेश दिया कि नीति आयोग द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण,शिक्षा तथा आधारभूत संरचना के लिए निर्धारित मानक जिनमें जिले का प्रदर्शन बेहतर नहीं है।उन मानकों को चिन्हित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जाय ताकि जिला का प्रदर्शन बेहतर रहे।

उपायुक्त ने कहा कि कक्षा 5 में अध्ययनरत वैसे बच्चे जिनका नामांकन कक्षा 6 में नहीं हो पाता है, ठीक उसी प्रकार कक्षा 8 में अध्ययनरत तथा कक्षा 10 में अध्ययनरत बच्चे जिनका नामांकन अगली कक्षा में नहीं होता है,उन्हें चिन्हित करते हुए उनका नामांकन कराया जाय।साथ ही सभी प्रखंड यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में बच्चे की पढ़ाई नहीं छूटे।

इस दौरान जानकारी दी गयी कि नीति आयोग द्वारा जिले में साइंस एवं मैथ लैब,स्मार्ट क्लासरूम,आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी कार्नर का निर्माण किया जा रहा है।जिला शिक्षा अधीक्षक को विद्यालयों में सैनेट्री नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाने का निदेश दिया है। उपायुक्त ने निदेश दिया कि नीति आयोग द्वारा जिले में किये जा रहे सभी कार्य को नियमानुसार तरीके से निर्धारित समय सीमा में पूरा करें।

बैठक में उप विकास अभिजीत सिन्हा आयुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…