Spread the love

सैकड़ों संख्या में धनंजय कुमार पुटूस के समर्थक तथा रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग शामिल हुए…

पुराने सदर अस्पताल के डॉक्टर्स सहित सभी को धनंजय ने किया सम्मानित…

रामगढ़ ब्यूरो: इन्द्रजीत कुमार

Advertisements
Advertisements

रामगढ़ ब्लॉक के निकट स्थित पुराना सदर अस्पताल में आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अस्पताल खुलने के सात वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सो,सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों को फूल देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में सैकड़ों संख्या में धनंजय कुमार पुटूस के समर्थक तथा रामगढ़ जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग शामिल हुए। ज्ञात हो कि छत्तरमाण्डू में सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था। जिससे रामगढ़ शहर व आस पास के लगभग एक लाख लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए अस्पताल दो या मौत दो के नारे के साथ धनंजय कुमार पुटूस ने आमरण अनशन किया था।

काफी संघर्ष के बाद मांग को सही मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा लिखित आदेश दिया गया था और 9 सितंबर 2016 को तत्कालीन एसडीओ किरण कुमारी पासी ने जूस पिला कर धनंजय कुमार पुटूस का अनशन तुड़वाया था। उसके बाद से ही पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल सुविधा चालू हैं। सम्मानित होने पर वहाँ के कर्मियों ने धनंजय कुमार पुटूस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोरोना काल से लेकर हर समय हमलोग सेवा देते हैं, लेकिन एकमात्र धनंजय जी ने सम्मानित किया हैं,इससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है। काफी संघर्ष के बाद ये जीत मिली है। ये जीत रामगढ़ के आम लोगो की जीत है। पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था शुरू होने से लोगो को काफी राहत मिला है।

यहां सेवा दे रहे डॉक्टर, कर्मी,नर्स, साहिया दीदी,सफाईकर्मी का योगदान बहुत बड़ा है इनकी वजह से ही अस्पताल सुचारू रुप से चल रहा है। उक्त मौके पर कैलास महतो,मल्लिका दत्ता,अजय राम, सुमित वर्मा,पूजा कुमारी,मनोज महतो, तेजपाल करमाली,राकेश कुमार, सूरज वर्मा,लालती देवी, सोनी देवी, अनिता देवी इत्यादि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Advertisements

You missed