जिला,आयुष समिति धनबाद के दो प्रखण्ड स्तरीय आयुष कैंप (osteoarthritis and Musculoskeletal ) के विकारों से संबधित का आयोजन…
धनबाद:सरदार हरेंद्र सिंह
जिला,आयुष समिति धनबाद के दो प्रखण्ड स्तरीय आयुष कैंप (osteoarthritis and Musculoskeletal ) के विकारों से संबधित का आयोजन सिन्द्री गुरुद्वारा में किया गया।
कार्यकम का शुभारम्भ सिन्डी विधायक प्रतिनिधी श्रीमती तारा देवी, जिला अलुष चिकित्सा पदाधिकारी ० कुमकुम आलुष, डॉ. कविता, औ अन्य पाण्डेय, डॉ हिमा दीराज ॐ निरज, डॉ भूमि लिम, डॉ विरेन्द्र डॉ. प्रियंका प्रसाद, डॉ. रिडी आरो, डॉ हसीबुल हसन, डॉ-विशश, श्रीमति तारा देवी जी के उपस्थिति मैं हुआ।
औषधीय पौधा सम्मानित किया था, उस कैंप में शुगर और B.P जाँच कर लगभग 200 से ज्यादा मरीजों के बीच अचेकक, एवं होमियोपेथिक दवा का वितरण किया गया।
Related posts:
