Spread the love

ज़रूरतमंदों के बीच सहायता वितरण: मुंडारी खुटृकाटी 39 मौजा दलभंगा और आदिवासी युवा समन्वय समिति और आदिवासी उरांव सरना समिति जिलिंगदाह का सराहनीय कदम…

सरायकेला: संजय मिश्रा । सरायकेला-खरसावां जिले के मुंडारी खुंटृकाटी 39 मौजा दलभंगा एवं आदिवासी युवा समन्वय समिति सरायकेला-खरसावां और आदिवासी उरांव सरना समिति जिलिंगदा के नेतृत्व में एक विशेष सहायता वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ज़रूरतमंदों के बीच छाता, पानी की बोतल और नाश्ते का वितरण किया गया। इस पहल में आदिवासी युवा समन्वय समिति के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम में ओपी प्रभारी रविन्द्र मुण्डा, समन्वय समिति के अध्यक्ष डेविड कुजुर, सुखराम सोय, नरेंद्र सिजुई, बिरसा महाली, लक्ष्मण हेम्ब्रम, सनातन सोय,‌ मानसिंह बानरा एवं मुकेश मुण्डा ने अहम भूमिका निभाई। इसके अलावा आदिवासी उरांव सरना समिति जिलिंगदाह के राजेश उरांव, राजकिशोर उरांव और महेश्वर उरांव, 39 मौजा दलभंगा से सुखलाल मुंडा, रामचन्द्र मुण्डा, भुवनेश्वर मुंडा, जादु मुंडा, नरपति बांकिरा, फागू मुंडा, लक्ष्मण मुंडा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर मुंडारी खुंटृकाटी 39 मौजा के प्रतिनिधि सुखलाल मुंडा और रामचन्द्र मुंडा भी इस आयोजन में शामिल हुए और ज़रूरतमंदों की सहायता करने के इस प्रयास को सफल बनाने में सहयोग किया।

यह कार्यक्रम न केवल सहायता वितरण तक सीमित रहा बल्कि समुदाय के सदस्यों के बीच एकजुटता और सेवा भाव को भी प्रोत्साहित किया गया। बताया गया कि इस प्रकार की पहल से सामाजिक सहयोग और समर्थन को बढ़ावा मिलता है, जो समाज के समग्र विकास के लिए आवश्यक है।

Advertisements

You missed