Spread the love

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक; विभिन्न माध्यम से निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कांटेस्ट एवं मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के दिए निर्देश…

सरायकेला: संजय मिश्रा । आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किये। बैठक के दौरान उपायुक्त ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कांटेस्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक प्रतिभागियों को भाग लेने हेतू प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा सभा चुनाव में ऐसे मतदान केंद्र जहां कम मतदान हुई है तथा क्रिटिकल एवं वैसे क्षेत्रों में स्वीप एक्टिविकी के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements

बैठक के दौरान उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम-2024 अंतर्गत प्राप्त फॉर्म 6, 7, 8 के लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पदित करने, नए मतदान (यंग वोटर्स) के माध्यम से लोगों को मतदान के अहमियत एवं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक कराने, सभी मतदान केंद्र एवं सभी विद्यालयों में चुनाव पाठशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक में उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बारतियार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed