Spread the love

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण…

सरायकेला: संजय मिश्रा ।

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर सरायकेला-खरसावां का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सखी वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत एक केस वर्कर, एक आईटी स्टाफ, दो बहुउद्देशीय सहायक एवं प्रति नियुक्त एक महिला हवलदार सभी उपस्थित पाए गए। मौके पर उन्होंने पंजी संधारण के संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि महीने में जितने भी केस आते हैं, उनकी विस्तृत विवरणी पंजी में अंकित कर अप टू डेट रखा जाए। साथ ही सखी वन स्टॉप सेंटर के संबंध में व्यापक प्रचार प्रचार करते हुए उसका भी पंजी संधारण करने का निर्देश उन्होंने दिया।

You missed