Spread the love

सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में डीएसई ने उपस्थित होकर शिक्षक को दिए विभाग के सभी पावना लाभ…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सेवानिवृत्ति के पश्चात सेवानिवृत्ति लाभ लेने के लिए अक्सर सेवानिवृत्त व्यक्ति को विभाग और कार्यालयों के चक्कर लगाने के मामले सामने आते रहे हैं। परंतु सेवानिवृत्ति के दिन ही यदि सेवानिवृत्त व्यक्ति को उसके सेवानिवृत्ति का सभी पावना लाभ मिल जाए तो उस व्यक्ति के सेवा काल का कर्म फल मिल जाता है। और उसकी खुशियां पार हो जाती है। ऐसा ही एक वाकया चांडिल प्रखंड के मध्य विद्यालय चाऊलीबासा में देखा गया।

जहां विद्यालय के विज्ञान शिक्षक सबीर अहमद की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम एवं विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने संयुक्त रूप से सेवानिवृत्त शिक्षक सबीर अहमद को उनकी सेवानिवृत्ति का सभी पावना लाभ ऑन द स्पॉट प्रदान किया। जिससे सेवानिवृत्त शिक्षक शबीर अहमद के चेहरे पर खुशियां जगमगा उठी।

मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक चार्ल्स हेंब्रम ने कहा कि सरकारी सेवा में सेवानिवृत्ति एक प्रक्रिया है। परंतु एक समाज से जुड़ा हुआ बेहतर शिक्षक जीवन में कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होता है। और सेवानिवृत्ति के पश्चात भी शिक्षा के ज्ञान से समाज को आलोकित करता रहता है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त विज्ञान शिक्षक सबीर अहमद को भावभीनी विदाई दी गई।

बताया गया कि सेवानिवृत्त शिक्षक शबीर अहमद 1994 में सेवा में आए थे। और 2019 में विज्ञान शिक्षक के रूप में उनकी पदस्थापना मध्य विद्यालय चाऊलीबासा में हुई थी।

Advertisements

You missed