आबुआ आवास मनमानी तरीके से लिस्ट तैयार करने से ग्रामीणों और ग्राम प्रधान ने पंचायत भवन में किया धरना प्रदर्शन…
शिकारीपाड़ा सयुब अंसारी:
शिकारीपाड़ा प्रखंड के शिवतल्ला पंचायत भवन में आज ग्राम मनकाडी के ग्राम प्रधान मनीर अंसारी अपने गांव के ग्रामीण के साथ पंचायत भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया ग्रामीण और प्रधान ने पंचायत सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सचिव ने किसी बिचौलिया के कहने पर आबूवा आवास का लिस्ट तैयार कर दिया और इस लिस्ट में जिसका पूर्व में आवास निर्माण हुआ है।
उस परिवार का नाम है ग्राम प्रधान में पंचायत सचिव से बात करते हुए कहा कि जो मनमानी तरीके से लिस्ट तैयार किया गया है उसे रद्द किया जाए और पुण: ग्राम सभा किया जाए पंचायत सचिव के द्वारा मौखिक आश्वासन देने के बावजूद ग्रामीण अपने बात पर अड़े रहे और लिखित आश्वासन का मांग करने लगे परिणाम!
पंचायत सचिव को लिखित में ग्राम प्रधान और ग्रामीणों को यह आश्वासन दिया कि पुनः ग्राम सभा कर उचित तरीके से आवास के लिए लिस्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद ग्राम प्रधान के कहने पर सभी ग्रामीण धरना प्रदर्शन को समाप्त कर दिया।
इस धरना प्रदर्शन में मनकाडी ग्राम के आजाद अंसारी, सनवर अंसारी, मोहम्मद इमाम, गुलाऊद्दीन अंसारी, सलीम अंसारी, मुर्शीद आलम, इनके अलावा सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित हुए ।