Spread the love

बहरागोड़ा के भुतिया गांव में डॉ गोस्वामी के प्रयास से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगा, 8 डॉक्टरों की टीम ने 492 मरीजों का इलाज कर दी दवाइयां

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा प्रखंड के भुतिया गांव में रविवार को विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के प्रयास से तथा भारत सरकार के प्रमुख उद्यम राइट्स लिमिटेड के सहयोग से प्रमुख स्वंयसेवी संस्था सिटिजन्स फाऊँडेशन ने यह स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ. इसमें कोलकाता, झाड़ग्राम, जमशेदपुर तथा आसपास के 8 अनुभवी चिकित्सकों के द्वारा 492 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया. डॉक्टरों के परामर्श पर मरीजों को मुफ्त दवाईयां भी प्रदान किया गया. जमशेदपुर के पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों ने नेत्र रोगियों का नेत्र जांच किया. 26 मोतियाबिंद से ग्रस्त नेत्र रोगियों का आयुष्मान भारत के तहत नि:शुल्क आपरेशन कराया जाएगा.

Advertisements

डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी तथा प्रमुख अतिथिओं के द्वारा हुल क्रान्ति के महानायक सिदो- कान्हू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन किया.

गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना स्वास्थ्य शिविर का उदेश्य: डॉ गोस्वामी

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि गरीबों तक स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचाना स्वास्थ्य शिविर का प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की काफी कमी है. स्वस्थ शरीर मनुष्य का सबसे बड़ा सम्पत्ति है. विगत 2 वर्षों में बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब तक 52 नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा चुका है जिसमें हजारों मरीजों का इलाज संभव प्रयास हो सका है. समारोह को श्रीबत्स घोष, राजकुमार कर,प्रवीर भोल, चंडी चरण साधु, अम्पा हेम्ब्रम, बाबलु मांडी, उपमुखियी पार्बती मांडी, घ्रो सुकांत बंद, रिंकु दास, शशांक शेखर पाल, जयदेव दास, लालटू प्रामाणि तथा नंदलाल पातर ने भी संबोधित किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्र ने कार्यक्रम का संचालन किया.

स्वास्थ्य शिविर में इन डॉक्टरों का रहा प्रमुख योगदान:

डॉ टी के महन्ती, डॉ किरण सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, डॉ बिथि मंडल, डॉ प्रशांत चालक, डॉ शान्तनु महापात्र, डॉ दर्प मिश्रा तथा पूर्णिमा नेत्रालय के नेत्र रोग विशेषज्ञगण शामिल थे.

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन में इनका रहा प्रमुख योगदान

रमेश मांडी, खेलाराम मांडी, सुखचांद सोरेन, देवाशीष बंद, चंदन बंद, विभूति पातर, विपल्व बंद, वाणी प्रसाद दास, रितुराज बंद, गौतम कुमार भोल, मनोरंजन भोल, दिव्येन्दु दास, स्वरूप दे, राजेश बेरा, रश्मिता पातर, सुस्मिता पातर, सुभश्री दास, तृषा पातर, मोमिता पातर, मामुनी दे, सितेश बंद, गौतम भोल, जयन्त भोल, रानी माण्डी, बाहामनी माण्डी, सोनाली माण्डी, लखीमनी माण्डी, संगीता हेम्ब्रम, प्रीति माण्डी आदि.

Advertisements

You missed