Spread the love

उषा मार्टिन के लापरवाही से एक 40 वर्षीय शत्रुधन महतो की मौत, पूर्व विधायक ने प्रबंधन पर लगाया हत्या का आरोप, जांच कर धारा 302 के तहत् मामला दर्ज करने का किया अपील…..

रांची अर्जुन कुमार ।

Advertisements
Advertisements

टाटीसिल्वे उषा मार्टिन कंपनी में काम करने के दौरान में टाटी बस्ती निवासी शत्रुध्न महतो;40 वर्षीय की मौत हो गयी। कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा आनन फानन में मेडिका अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित घोषित कर दिया । मृतक शत्रुध्न महतो शादी शुदा है उसके दो छोटे.छोटे बच्चे हैं। परिजन का रोरोकर बुराहाल है । वही पुलिस मौत के कारणों का पता कर रही है ।

पूर्व विधायक रामकुमार पहान ने कहा कि उषा मार्टिन की लापरवाही से कम्पनी में मजदूरों की मौत हो रही है । मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था का पूर्ण अभाव है । ऐसे में घायल अवस्था में कम्पनी के अन्दर प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था नहीं उपलब्ध है जिसकारण कर्मी शत्रुधन महतो की मौत हुई ।

वहीं पूर्व विधायक ने कम्पनी प्रबंधक से आश्रीत परिवार को 50 लाख की मुआवजे की मांग करते हुये उषा मार्टिन के प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाते हुये प्रसाशन से अपील किया की र्दुघटना नहीं कर्मी की हत्या हुई है प्रबंधन पर 302 का मामला दर्ज किया जाना चाहिए ।वही पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा बच्चे बड़े होने तक भरण पोषण का पूरा खर्चा  आश्रित को कम्पनी में स्थायी नौकरी प्रबंधक प्रदान करें की मांग किया ।

Advertisements

You missed