Spread the love

उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित…

दुमका:मौसम गुप्ता

बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की एवं आवश्यक निदेश दिया।

बैठक में क्षेत्रवार प्राथमिकता प्राप्त ऋण शेष,सेक्टर वाइज ऋण की उपलब्धि,ऋण जमा अनुपात, किसान क्रेडिट कार्ड विशेष अभियान, वित्तीय साक्षरता, क्रेडिट लिंकेज,पीएमईजीपी,पीएम मुद्रा,पीएमएफएमई आदि की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक निदेश दिए गए।बैठक में जानकारी दी गयी कि वित्तीय वर्ष 2023-24 एसएलबीसी द्वारा प्रदत्त वार्षिक लक्ष्य 43671 के विरुद्ध तृतीय तिमाही में 18042 आवेदन स्वीकृत किये गए हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार सभी ग्रामीण शाखाओ को माह में कम से कम एक वितीय साक्षरता शिविर करना अनिवार्य है, जिससे ग्रामीण जनता के बीच वितीय जागरूकता पैदा की जा सके।ग्रामीण जनता में वितीय साक्षरता होने से छोटे ऋण अदाएगी तथा DIGITAL MODE द्वारा भुगतान की आदतें बढ़ेगी।इस वित्तीय त्रैमासांत में वित्तीय साक्षरता केंद्र तथा बैंक शाखाओं द्वारा कुल 124 शिविरों का आयोजन किया गया है।जिसमे इंडियन बैंक के द्वारा 86 तथा झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा 38 शिविरों का आयोजन किया गया है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में दुमका जिले में पीएमईजीपी के अंतर्गत कुल लक्ष्य 306 के सापेक्ष बैंको में कुल 453 आवेदन प्राप्त किये गए है। जिसमे बैंको द्वारा अद्यतन स्वीकृति 162 है।जेएसएलपीएस के माध्यम से एनआरएलएम योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका सृजन महिलाओ का स्वयं सहायता समूह बनाकर किया जाता है।एसएचजी पहला क्रेडिट लिंकेज का लक्ष्य 4333 के सापेक्ष 2101 एसएचजी का क्रेडिट लिंक हुआ है।

वही वर्धित लिंकेज के लक्ष्य 2537 के विरुद्ध 2647 खाते की उपलब्धि है।उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी बैंको एसएचजी के खाते बिना अड़चन के खोले तथा 6 माह तक पंचसूत्र परिपालित एसएचजी का तुरंत क्रेडिट लिंकेज करें। इससे सूक्ष्म ऋण का प्रवाह तेज़ होगा, महिलाओं में आत्मनिर्भरता आएगी तथा गरीबी दूर होगी।इस दौरान संभाव्यता युक्त ऋण योजना 2024-25 के पुस्तक का विमोचन उपायुक्त सहित उपस्थित वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया गया।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…