Spread the love

आगामी 17 मार्च को जिले के 22 केन्द्रों में किया जाएगा झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन…

दुमका:मौसम गुप्ता

Advertisements

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएसएसी) के द्वारा आगामी 17 मार्च को झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2023 आयोजित की जायेगी। इसको लेकर आज शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बैठक की।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है।इसे कदाचार मुक्त संपन्न कराएं। सभी समन्वय स्थापित करते हुए काम करें, ताकि परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो सके। निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सबकी बड़ी जिम्मेदारी है।

उपायुक्त ने सभी पर्यवेक्षक सह दंडाधिकारियों को निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन निर्धारित समय से पहले पहुंच परीक्षा को कदाचार मुक्त और सुगमता पूर्वक संचालित कराना सुनिश्चित करें।केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने व उनकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। परीक्षा से जुड़े कोई भी अगर गलत आचरण करते पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

17 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर जिले में 22 केंद्र बनाए गये हैं। जिसमें कुल 6624 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली में 10 से 12 वहीं दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जा सके, इसके लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed