दुमका पुलिस अधीक्षक ने किया अपराध समीक्षा बैठक, जिले के सभी थाना प्रभारीयों को दिया गया कई दिशा निर्देश , लोगों से अपील किया कि डायल 112 और शक्ति एप का महिला इस्तेमाल करें…
दुमका ब्यूरो : मौसम गुप्ता
11 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक दुमका पीतांबर सिंह खेरवार ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस निरीक्षक एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा की बैठक किए।
उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को लंबे समय से लंबित चले आ रहे हैं कांडों को त्वरित गति से निष्पादन कर लंबित आकङों को कम करने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों को दिए विशेष दिशा निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने विधि व्यवस्था संबंधित विषयों पर समीक्षा कर सभी पुलिस पदाधिकारी को दिए विशेष दिशा निर्देश। वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए गस्ती पार्टियों को लगातार गस्ती करने एवं वाहन चोरी वाले कांडों को वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान करने का दिए निर्देश।
महिला सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश देकर आपातकाल परिस्थिति में डायल 112 एवं 112 पैनिक मोड/शक्ति एप का इस्तेमाल महिला द्वारा किया जाय एवं सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के हाट बाजारों में सतत निगरानी बरतने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने CCTNS (Crime & Criminal Tracking Network and Systems) की समीक्षा कर CCTNS के CAS (Core Application System) की समीक्षा कर CCTNS के CAS (Core Application System) सॉफ्टवेयर में वर्ष 2024 के सभी कांडों एवं अनुसंधान विवरणी टाइम फ्रेम के अंदर अपडेट करने हेतु दिए निर्देश। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को चरित्र प्रमाण पत्र निर्गत करने की गति को तेज करने हेतु दिए निर्देश। पुलिस अधीक्षक नें पुलिस पदाधिकारियों को थाना में आए जनता से विनम्रता से पेश आने का दिए निर्देश।