भारतीय क्रिकेट टीम में प्रर्दशन के बल पर दुर्गा मुर्मु जगह बनाने की तैयारी, गुरू और परिजनों का मिला आशीष…
सिन्दरी (सरदार हरेंन्द्र सिंह) सीनियर विमेंस इंटर जनरल वनडे ट्रॉफी में दुर्गा मुर्मू का सिलेक्शन से धनबाद और बलियापुर में खुशी का माहौल बना ।
वही राम दुबे ने बताया की दुर्गा इस साल झारखंड सीनियर वूमेंस टीम में 20-20 और वनडे टीम की महत्वपूर्ण खिलाड़ी थी इससे पहले उन्हें ईस्ट जोन टीम में 20-20 में थी जो फाइनल जीता था वनडे टीम में सिलेक्शन से काफी गर्व है और उम्मीद किया जा रहा है कि जेनरल टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके झारखंड और अपने गुरु का नाम रोशन करेंगी । वन डे स्टेट मैच में दुर्गा का काफी अच्छी गेंदबाजी पर टीम उम्मीद कर रही हैं वही बेहतर प्रर्दशन पर दुर्गा मुर्मु को इंडिया टीम में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।
वही दुर्गा मुर्मू बताया की मै इस टुर्नामेंट के लिए काफी मेहनत की है वही मेरे गुरू भी मेरे पर काफी उम्मीद लगा रखी है । ताकी में इंडिया टीम में जगह बना सकूं मेरी ओर से 100 प्रतिशत अच्छा प्रदर्शन कर इंडिया टीम में जगह बना कर गुरू और रज्य के युवा खेलाड़ियों के उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा ।
वही दुर्गा मुर्मु कोच राम दुबे ने बताया कि की वनडे इंटर जेनरल मैचे बड़ौदा में खेला जा रहा है। जेा पहला मैच 30 जनवरी को ईस्ट जोन वर्सेस वेस्ट जोन खेला जायेगा । वही 1 फरवरी नॉर्थ जोन वर्सेस ईस्ट जोन, 3 जनवरी ईस्ट जोन वर्सेस नॉर्थ जोन, 5 फरवरी ईस्ट जोन वर्सेस वेस्ट जोन और अंतिम प्रतियोगिता 7 फरवरी ईस्ट जून वर्सेस सेंट्रल जोन के साथ खेला जाएगा ।
वही दुर्गा के के कोच काफी उम्मदें रखी है जिसे लेकर दुर्गा मूर्मू को लोग अच्छे प्रदर्शन और इंडिया टीम में अपनी बेहतर प्रदर्शन के बल पर कामीयावी के लिए परिजन और दोस्तों की बधाई देने वालों की कतार लगी हुई है । इस मौके पर ं अमित पांडे, मनोज दुबे, एसीसी डायरेक्टर अतुल दत्त, अंबुज मंडल,