Spread the love

बिजली विभाग की लापरवाही से बिजली मिस्त्री को झटका लगने पर पोल से गिरकर हुआ घायल–

 

जमशेदपुर (दीप पोल) : मानगो ट्रांसफार्मर बदलने के क्रम में विभाग में कार्यरत मिस्त्री संजय कुमार बिजली का झटका लगने से बिजली के खंभे से नीचे गिर गया और बुरी तरह घायल हो गया । ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य पूर्ण होने के पहले ही कंट्रोल रूम से पावर की सप्लाई कर दी गई थी जिसके कारण बिजली का करंट पूरे खंभे में आ गया था मामला 25 मार्च होली के दिन का है दोपहर लगभग 3:00 बजे मानगो डिमना मुख्य सड़क स्थित मानगो बाजार के समीप ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण उसका मरम्मत का कार्य किया जा रहा था , कार्य पुर्ण होने के पहले ही कंट्रोल रूम से पावर की सप्लाई कर दी गई जिससे पूरे सिस्टम में बिजली का करंट आ गया और काम कर रहे बिजली मिस्त्री संजय कुमार बिजली का झटका लगते ही ऊपर से नीचे गिर गया । आनन फानन में मौके में मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने संजय को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती करवाया जहां बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है ।

Advertisements

मामले की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता विकास सिंह टाटा मुख्य अस्पताल जाकर संजय से मिलकर उसकी स्थिति से अवगत हुए विकास सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने बताया कि संजय खतरे से बाहर है माथे में और हाथ में गंभीर चोटे आई है जिसे ठीक होने में लंबा समय लगेगा । मौके में पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने सहायक अभियंता से संजय का उच्च स्तरीय इलाज करवाने की बात कही साथ ही विकास सिंह ने कहा कि संजय जब तक पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने काम में नहीं लौट आता हैं तब तक बिजली विभाग के द्वारा उसे पूरा वेतन मिलना चाहिए जिससे उसके परिवार की रोजी-रोटी चल सके।

सहायक अभियंता में भाजपा नेता विकास सिंह को भरोसा दिलाते हुए आश्वस्त किया कि ईलाज किसी प्रकार की कोताही विभाग के द्वारा नहीं बरती जाएगी । भाजपा नेता विकास सिंह ने मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की बात कहते हुए कहा की इतनी बड़ी लापरवाही कंट्रोल रूम के द्वारा कैसे हो गई इस पर भी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए । विकास सिंह के साथ अस्पताल भाजपा नेता विजय ओझा ने भी जाकर संजय का हाल जाना ।

Advertisements

You missed