चांडिल में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में धूमधाम से मनाई गई 89वीं शिव जयंती
कलश यात्रा ने किया नगर भ्रमण, शिव ध्वज फहराने का आयोजन, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की रही भागीदारी
चांडिल संवाददाता : कल्याण पात्रो
चांडिल : ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय चांडिल सेंटर के तत्वावधान में 89वीं शिव जयंती भव्य रूप से मनाई गई। इस अवसर पर जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल ब्रह्मकुमारी राजयोगिनी अंजू दीदी, श्री श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी और अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। शिव जयंती के अवसर पर चांडिल सेंटर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो पूरे चांडिल बाजार का भ्रमण करती हुई विभिन्न स्थानों पर पहुंची। इस दौरान कई स्थानों पर कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। श्याम कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी ने कलश यात्रा में शामिल सुकन्या दीदी और अन्य ब्रह्मकुमारी बहनों को पुष्प गुच्छ एवं दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके अलावा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शीतल पेय और चॉकलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में कोल्हान प्रमुख अंजू दीदी, सुकन्या दीदी और श्याम कला भवन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भगवान शिव का शिव ध्वज फहराया। इसके पश्चात चांडिल सेंटर प्रमुख सुकन्या दीदी ने उपस्थित अतिथियों को दुपट्टा एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। शिव जयंती के इस शुभ अवसर पर ममता दीदी, वर्षो दीदी, पारु दीदी, वंदना मूनका, रेणु बागड़िया, विश्वनाथ कालिंदी, पोमित खा, श्यामापद भाई सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।