Spread the love

जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेंटर, सरायकेला में लगा रोजगार मेला; 278 अभ्यर्थियों को किया गया शॉर्टलिस्ट…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के तत्वावधान में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेला में टाटा मोटर्स, क्वेस कॉर्प, बीके स्टील, ब्रेक्स इंडिया, बीएन ट्रेक्टर, मित्तल मोटर्स, एमजी जमशेदपुर, एएसएल मोटर्स, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रामकृष्ण फोर्जिंग, शुभ सांवरिया इंडस्ट्रीज, एलआईसी ऑफ इंडिया, जेआईएस फाउंडेशन, मैक्स लाइफ इंस्युरेन्स, देलहीवेरी प्राइवेट लिमिटेड, वरुण बेवरेजेस, इन्वोलुट स्किल अकादमी,

छवि कंस्ट्रक्शन एवं टैलेंटनेक्सा सर्विसेज सहित अन्य संस्थानों के अधिकारियों द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से जनरल मैनेजर, शिफ्ट इंचार्ज, सर्विस एडवाइजर सुपरवाइजर, तकनीशियन, फिटर, मैनेजमेंट ट्रेनी, सेफ्टी मैनेजर, ट्रेनर, केमिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फील्ड एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, टेलिकॉलर, अकाउंटेंट सहित विभिन्न पदों पर सरायकेला-खरसावां जिलान्तर्गत नियुक्ति हेतु 278 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

नियुक्तियों में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया। उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय सह मॉडल कैरियर सेन्टर, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है।

उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार मेला एवं भर्ती कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले एवं रोजगार के अवसर प्राप्त करें। इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है। रोजगार मेला में जिला नियोजन पदाधिकारी रवि कुमार, वाईपी रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सभी कर्मी एवं संबंधित संस्थानों के एचआर मैनेजर उपस्थित रहे

Advertisements

You missed