जगन्नाथपुर और तुपुदाना में की थी फायरिंग रांची पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा…
राँची (अर्जुन कुमार ) ।
रांची पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने का आरोप है. पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. जगन्नाथपुर और तुपुदाना में की थी फायरिंग रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि हाल के दिनों में रांची के जगन्नाथपुर और तुपुदाना इलाके में रात के समय जहां तहां अपराधियों के द्वारा फायरिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. मामला सामने आने के बाद हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसी बीच पुलिस की टीम को यह सूचना मिली कि जगन्नाथपुर इलाके में ही दो अपराधी लोडेड पिस्तौल के साथ देखे गए हैं. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हुई और घेराबंदी कर दोनों अपराधियो अभिषेक कुमार सिंह और सोनू सरदार को धर दबोचा. पुलिस की टीम अगर दोनों अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार नहीं करती तो उस दौरान भी वह फायरिंग कर दहशत फैलाने के लिए ही घर से निकले थे.
हथियार बरामद : गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल, कारतूस और स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं. दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास है. अभिषेक कुमार सिंह रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में बिहार से भी जेल जा चुका है. अभिषेक के खिलाफ रांची के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं सोनू सरदार आर्म्स के मामले में धुर्वा थाने के द्वारा पूर्व में जेल भेजा गया था. अभिषेक और सोनू आदतन अपराधी हैं. जेल से निकलने के बाद भी दोनों आपराधिक वारदातों को लगातार अंजाम देते आए हैं.