सशस्त्र सीमा बल के तत्वाधान में मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ…
अनगड़ा / रांची (अर्जुन कुमार ) : स्थित 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा एस. डी. शेरखाने, कमांडेंट के दिशा निर्देशन में, सचिन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी के नेतृत्व में शनिवार को “नागरिक कल्याण कार्यक्रम” के अंतर्गत दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय मत्स्य पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन सचिन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने दिनांक 06 जनवरी 24 को सी” समवाय बाशुकोचा में किया| उद्घाटन समारोह में संजय गुप्ता (उप निदेशक, मत्स्य पालन विभाग, झारखंड) डॉक्टर जे के शर्मा (कमांडेंट/पशु चिकित्सक), सिद्धार्थ आर (सहायक कमांडेंट), डॉक्टर प्रशान्त (मत्स्य पालन प्रशिक्षण केंद्र,धुर्वा-रांची) अन्य प्रशिक्षकगण, कार्मिक और प्रशिक्षु ग्रामीण उपस्थिति थें| यह प्रशिक्षण दिनांक 6 से 8 जनवरी 2024 तक “सी” समवाय बाशुकोचा में कराया जाएगा। इस प्रशिक्षण में ग्रामीण क्षेत्र से आए कुल 22 प्रशिक्षु भाग ले रहें हैं |
सचिन कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी) ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि, सशस्त्र सीमा बल हमेशा जनता के बीच रह कर कार्य करती रही हैं, और उनके उत्थान हेतु समय समय पर विभिन्न नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करती रही हैं। उन्होंने ग्रामीणों से इन नागरिक कल्याण कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया।साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित भी किया |