चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में बरसात में मच्छर के प्रकोप बढ़ने से चलाया जा रहा है फॉगिंग मशीन
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में मानसून को ध्यान में रखते हुए सोमवार को मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा विभिन्न इलाकों में फागिंग मशीन चलाया गया. ज्ञात हो कि बरसात शुरू होते ही नगर पंचायत क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. शाम होते ही छोटे छोटे मच्छर से लोग परेशान है. इस संबंध में सिटी मैनेजर मोनिश सलाम ने बताया की मच्छर से प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोमवार से फॉगिंग की शुरुआत कर दी गई है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने बताया की नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में फॉगिंग मशीन चलाया जाएगा.
