Spread the love

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के जन समस्याओं के समाधान हेतु उपायुक्त अनन्या मित्तल से की मुलाकात

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के जन समस्याओं को लेकर उपायुक्त अनन्या मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड मे हाथियों के प्रकोप से दर्ज़नो जाने गई है. सरकारी प्रावधानों के अंतर्गत चार लाख रुपये मुवावजे का प्रावधान है. लेकिन लगभग एक महीने से मृत्यु प्रमाण पत्र प्रखंड कार्यालय में नहीं बन रहा है. जिसके चलते मृतको के परिवारों को मुवावजे की पूरी राशि नहीं मिल पा रही है. ग्लोबल स्पिरिट्स कंपनी द्वारा रसायन युक्त पानी जो खेतो मे छोड़ा गया था उसकी सरकार की कमिटी द्वारा जांच की गयी है. उन्होंने कहा की जिला प्रशासन सुनिश्चित करे कि दुबारा ऐसी घटना ना हो और कंपनी एक हफ्ते के अंदर यह सार्वजनिक करे की इस संबंध मे उसने अपने स्तर से क्या कार्यवाही की है.

Advertisements
Advertisements

बहरागोरा प्रखंड मे म्यूटेशन और आवासीय तथा जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों के संपादन मे काफी बिलंब हो रहा है. जिससे लोग बहुत परेशान हैं और भ्रस्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है.

लोधाशोली पंचायत के अंतर्गत पांच माइल ग्राम में और चंदनपुर पंचायत के चंदनपुर गाँव के विक्रम टोला मे सालों से सोलर जलापूर्ति योजना खराब पड़ी हुई है. उसकी जल्द से जल्द मरम्मत की जाए. पूर्व विधायक ने कहा की पूरी तरह जर्जर हो चुकी बहरागोड़ा बाजार से काईमी तक के सड़क के मरम्मत का काम एक हफ्ते के अंदर शुरू करवाया जाए अन्यथा बाध्य होकर पाटपुर और बनकाटा पंचायत के ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरेंगे. इस सभी समस्याओं को ध्यान में रखकर उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को कारवाई के लिए दिशा निर्देश दिया.

Advertisements

You missed