फॉरविलर और बाइक में भिड़ंत , बाइक सवार बेलाल अंसारी का मौके पर हुई मौत
राँची / अनगड़ा । थाना क्षेत्र के हेसल रिंग रोड टोल प्लाजा के समीप शुक्रवार को शाम लगभग 5 : 40 बजे एक हेरियर कार और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। इस घटना में बाइक सवार बेलाल अंसारी (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार महिला व पुरूष बाल-बाल बच गए । मौका देखकर कार सवार व्यक्ति भाग गए । घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेलाल अंसारी आयुर्वेदिक दवा का काम करता था उसी को लाने के लिए विकास गया हुआ था और वापस आ रहा था उसी क्रम में राँची – पुरूलिया पथ ओवरब्रिज के तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे फॉरविलर कार और मोटरसाइकिल में भिड़ंत हो गया जिससे चिलदाग निवासी बेलाल अंसारी का मौके पर मौत हो गया ।
Related posts:
6th Jharkhand State Junior and Senior Rugby 7 Championship-2024. : छठवें झारखंड स्टेट जूनियर एवं सीन...
Saraikela News : केंद्रीय एजेंसियों के विरुद्ध झामुमो का जिला समाहरणालय के समक्ष हल्ला बोल; मंत्री च...
सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में डीएसई ने उपस्थित होकर शिक्षक को दिए विभाग के सभी पावना लाभ.....
