10 मोतियाबिंद रोगियों का हुआ निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन….
सरायकेला (संजय मिश्रा) आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला- खरसावांं एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 6 महिला एवं 4 पुरुष कुल 10 मोतियाबिन्द रोगियों की निःशुल्क मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया।
16 जुलाई को आनन्द मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क नेत्र जांंच एवं निःशुल्क मोतियाबिन्द जांंच का आयोजन हुआ था। जिसमेंं 40 लोगों का नेत्र जांच किया गया था। जिसमे 10 लोगों के आंखों में मोतियाबिंद पाई गई थी। अगला निःशुल्क नेत्र जाँच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच विज़न सेन्टर कांड्रा में 6 अगस्तको होगा।
