गम्हरिया : रामचंद्रपूर दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन, मां से की सुख शांति की कामना…
गम्हरिया : सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी रामचंद्रपुर पंडाल का उद्घाटन sudi समाज के प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने विधिवत फीता काट कर और नारियल फोड़कर किया l इस मौके पर सभी अतिथियों ने मां के प्रतिमा के दर्शन कर शीश झुकाकर मां से क्षेत्र के लोगो की सुख समृद्धि की कामना की, वही उद्घाटन के मौके पर sudi समाज के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, जहां पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया l
मौके पर सनत मंडल ने उद्घाटन के आमंत्रण के लिए पूजा कमिटी का आभार जताया और शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की, साथ ही प्रदेशवासियों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी, मौके पर sudi समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष, विष्णु मंडल, युवा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, युवा सरायकेला जिला अध्यक्ष तपन मंडल, पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष दिलीप मंडल, मानवाधिकार सहायता संघ कोल्हान अध्यक्ष जवाहर लाल महाली, अमीन मंडल, बरूण मंडल आदि उपस्थित थे l
Related posts:
West Singhbhum जैंतगढ़ में हाईटेंशन तार से लिपटने से एक हाथी की मौत,बिजली विभाग पर ग्रामीणों ने लाप्...
Saraikela : कांड्रा लखना सिंह घाटी के ढलान पे सड़क के किनारे कोको कोला लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा...
वनाधिकार समिति का पुनर्गठन,ग्रामसभा का आयोजन, सर्वसम्मति से अल्बर्ट लिंडा को वनाधिकार समिति का अध्यक...
