Advertisements
Spread the love

सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं गम्हरिया सीडीपीओ, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला । जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटा-कांड्रा मेन रोड पर बुधवार को इंडो डेनिश टूल रूम के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार टेलर ने इनोवा कार को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त इनोवा कार में गम्हरिया प्रखंड की सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी सवार थीं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में बैठे ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आईं जबकि सीडीपीओ को मामूली चोटें लगी हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आदित्यपुर स्थित एनएसएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। ट्रैलर और ट्रैलर चालक को आदित्यपुर पुलिस अपने साथ ले गई और मामले की जांच कर रही है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी उत्पन्न कर दी थी।

You missed

दुमका : निजी विद्यालय की गायब हुईं नाबालिग छात्राओं का रेस्क्यू, एक युवक गिरफ्तार…