Spread the love

लवली आनन्द ने कहा, प्लास्टिक और थर्माेकॉल के समान ने स्थानीय बाजार

को प्रभावित कर रखा है…..

गढ़वा : भारतीय जनता पार्टी गढ़वा जिला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत लोकल फ़ॉर वोकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम संयुक्त रूप से शहर मंडल अध्यक्ष कनिष्क कुमार और ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व श्री बंशीधर नगर शहरऔर ग्रामीण में लोकल फ़ॉर वोकल कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

Advertisements

वही

कार्यक्रम में बीजेपी के जिला प्रभारी लवली आनन्द उपस्थित रहे । सभी कार्यकर्त्ता द्वारा क्षेत्र में हस्त निर्माण यानी लोकल फोर वोकल के तहत् कुम्हार के द्वारा निर्मित समाग्री, पत्ते की थाली, डलिया, को लेकर लोगो को जागरूक किया गया । ताकी स्थानिय समाग्री की मांग बढ़े और प्लास्टिक के समाग्री का प्रयोग कम किया जाए । नरेन्द्र मोदी जी का उद्ेश्य है कि स्थानिय समान की बाजार में मांग के साथ कीमत भी बढ़े ताकी स्वरोजगार को प्रोत्साहन मिल सके । वही जिला प्रभारी लवली आनन्द ने कहा की स्थानीय वस्तु के निर्माताओं के अनुसार बाजार में फाइबर , प्लास्टिक और थर्माेकॉल के समान आने से इनके व्यवसाय पर भारी असर पड़ा है इनके परिवार का भरण-पोषण नहीं हो रहा इनके व्यवसाय को कैसे संरक्षण किया जाए और इन्हें एक विशेष मार्केट दिया जाए,

वही सेवा पखवाड़ा के तहत् लोकल फ़ॉर वोकल कार्यक्रम में लोगों को जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर अनुमंडल प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार , रामप्रवेश जी , संजय कांस्यकार , लाला पासवान , सुधीर प्रजापति , मुकेश प्रजापति मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed