राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में शामिल हुए जिले के 9 मुखिया दिया गया प्रशिक्षण
गम्हरिया संवाददाता : जगबंधु महतो
गम्हरिया : भारतीय प्रबन्ध संस्थान बोधगया उरूवेला प्रबंध विहार में 17 से 21 तक राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में झारखंड से 66 मुखिया शामिल हुए। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण के लिए राज्यों की सहायता करना है। ताकि चुने गए प्रतिनिधि सौंपे गए कार्यों और योजनाओं को प्रभावी ढंग से निष्पादित कर सकें। इसमें सरायकेला-खरसावां जिले से भी नौ मुखिया हुए शामिल जिसमें गम्हरिया से सुकमति मार्डी व संगीता कुमारी, चांडिल से भीम सिंह मुंडा, सरायकेला से तापस कुमार महतो, खरसावां से मंगल सिंह जामुदा, सुनीता तापे, विशुला व सिनी गागराई तथा राजनगर से रश्मि हांसदा शामिल थे. प्रशिक्षण में मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम विषय पर नेतृत्व व टीम वर्क, वित्तीय प्रबंधन, बातचीत, व्यवहार विज्ञान, संचार, परियोजना प्रबंधन, डिजिटल परिवर्तन, ग्राम विकास योजना आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।
