घाटशिला : रामनवमी का शोभायात्रा सौहार्द और शान्ति पूर्ण सम्पन्न हुआ…
दीपक नाग… ✍️
घाटशिला में रामनवमी का शोभायात्रा सौहार्द और शान्ति पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ । डंका – ताशा वादन, हाथों में भगवा झंडा और जय श्रीराम का नारा परिवेश को झुमा रखा था ।
शोभा यात्रा परिभ्रमण के मार्ग पर जगह – जगह पर पेय के लिए शरबत, चना और गुड वितरण के लिये व्यवस्था लोगों ने कर रखा था । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रा में शामिल भक्तों के लिए ठंडा शरबत किया गया । रामनवमी के सभी अखाड़े अपने निर्धारित पथ और समय के तहत शोभा यात्रा करते हुए झंडों का मंदिरों में विसर्जन किया ।

पुलिस बल के द्वारा निरंतर, शोभा यात्रा के पहले सड़को के किनारे खड़े वाहनों को हटाया जा रहा था ,जिससे कि, शोभा यात्रा और साधारण यातायात के दृष्टिकोण से किसी को असुविधा न हो सके ।