Spread the love

घायल मजदूरो से मिलने पहुंचे विधायक और पूर्व सांसद, कहा कंपनी को आधुनिकीकरण की है आवश्यकता…

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीट मिल में गैस पाइपलाइन रिपेयर के दौरान अचानक लगी आग से गैस का रिसाव हो गया देखते ही देखते बोकारो स्टील प्लांट में अफरा तफरी का महल हो गया और सभी लोग मौके से भाग खड़े हुए।

Advertisements

हालांकि इस घटना के बाद बोकारो स्टील प्रबंधन ने किसी भी तरह के हताहत होने की सूचना से इनकार किया है। मजदूरों की माने तो 60 से 70 लोग गैस की चपेट में आए हैं जिन्हें सांस फूलने और गला जलने की शिकायत हुई है। जानकारी के मुताबिक गैस पाइपलाइन रिपेयर के दौरान कार्बन मोनोऑक्साइड जो जहरीला गैस होता है उसमें आग पकड़ लिया।

घटनास्थल और हॉट स्ट्रिप मिल में गैस का गुब्बारा उठने लगा। देखते ही देखते सभी मजदूर जान बचाने के लिए भागने लगे और सभी गैस के विपरीत दिशा में भाग कर बाहर निकल गए हालांकि कुछ लोगों को बोकारो जनरल अस्पताल लाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

बोकारो स्टील संचार प्रमुख मणिकांत धान ने जानकारी देते हुए बताया कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री हीटिंग फ़रनेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें आज सुबह पहले से ही तय प्रोग्राम के अनुसार मेंटेनस का काम चल रहा था। पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी।मेंटेनस के तहत एक कम्पेसाटर भी चेंज किया जाना था जिसके लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था।

वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था, सल्फर इत्यादि जो ज्वलनशील होता हैए उसमें आग पकड़ ली और काफ़ी धुँवा निकल आया जो पाइप लाइन के माध्यम से हॉट स्ट्रिप मिल तक फ़ैल गया, इस कारण थोड़े समय के लिए अफरा तफरी मची।पाइप लाइन से किसी प्रकार के गैस की लीकेज नहीं हुई है और कोई घबराने की बात नहीं है। आग बुझा दी गई है। हमारे वरीय अधिकारी साइट पर स्वयं हैं।कोई कर्मचारी हताहत नहीं हुआ है।

वही बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने भगवान को शुक्रिअदा करते हुए कहा कि एक बहुत बड़ी दुघर्टना होते होते बची। गैस लिकेज से जितने भी मजदूर घायल हुए उन सभी से उन्होंने मुलाकात की और बताया कि सभी मजदूरों की हालत अभी ठीक है। उन्होने बीएसएनएल प्रवर्धक से आग्रह किया कि कंपनी को आधुनिकीकरण किया जाए ताकि आगे ऐसी दुघर्टना दुबारा घटित ना हो।

 

Advertisements

You missed