आधार नम्बर से भारतीय स्टेट बैंक गुवा शाखा के एक
खाताधारक के पास बुक से दस हजार रुपए गायब,
कि थाने में लिखित शिकायत…..
गुवा संवाददाता। भारतीय स्टेट बैंक गुवा शाखा में खाताधारक संदीप कुमार प्रसाद के अकाउंट से 5 फरवरी सुबह 10:19 मिनट पर अचानक उनके खाते से दस हजार रुपए की निकासी हो गई। जबकि इसकी जानकारी खाताधारक को दस हजार रुपए कटने के दौरान उसके मोबाइल पर आए मैसेज के बाद मिली।
तुरंत ही खाताधारक ने भारतीय स्टेट बैंक गुवा शाखा ब्रांच जाकर इसकी जानकारी दी। ब्रांच मैनेजर ने खाते की जांच कर बताया कि किसी ने आधार कार्ड से दस हजार रुपए की निकासी की है। जबकि खाताधारक ना ही अपने खाते से कैश लेनदेन करता है और ना ही एटीएम के द्वारा पैसे की निकासी की जाती है। ऐसे में कोई आधार नंबर से पैसे की निकासी कैसे कर सकता है।
आधार नंबर से पैसे की निकासी के लिए आधार नंबर एवं अंगूठे का निशान होना आवश्यक है। जबकि खाताधारक कहीं से भी आधार कार्ड से पैसे की निकासी कभी नहीं की है। इसकी जांच को लेकर शाखा प्रबंधक को लिखित आवेदन दिया गया। साथ ही गुवा थाना पैसे की निकासी को लेकर लिखित शिकायत की गई है।
ज्ञात हो कि भारत सरकार नियम के अनुसार खाताधारक द्वारा किसी तरह की कोई गलती नहीं किए बगैर अगर उसके खाते से पैसे गायब हो जाती है तो उसकी जिम्मेवारी भारतीय स्टेट बैंक की होती है। और बैंक उस पैसे की भरपाई करेगी।