गुड़ाबांधा: आंगारपाड़ा में हो रहे हरिनाम संकीर्तन ने समाजसेवी रंजीत चाटियाल हुआ शामिल, किया कीर्तन मंडलियों को सम्मानित
(देवाशीष नायक) गुड़ाबांधा प्रखंड अंतर्गत आंगारपाड़ा पंचायत के आंगारपाड़ा गांव में ग्रामीणों द्वारा आयोजित हरिनाम संकीर्तन में समाजसेवी सह जन कल्याण संघर्ष वाहिनी के मुख्य संरक्षक रंजीत चाटियाल शामिल हुए. इस अवसर पर समाजसेवी रंजीत चाटियाल राधा कृष्ण के चरणों में मत्था टेक कर क्षेत्र वासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान समाजसेवी रंजीत चाटियाल ने हरिनाम संकीर्तन कर रहे कीर्तन मंडली के सभी सदस्यों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर सनातन बारिक, अमूल्य बेरा, हरिप्रसाद मिश्रा, मुक्तिपद बेरा, पतित पावन दलाई, देवदास पाल, विश्वनाथ कुमार, चिन्मय कुमार आदि उपस्थित थे.
